एम. ए.भूगोल के सेमेस्टर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने पुनः उत्तरपुस्तिका जांच कराने की मांग की

बिलासपुर. छात्रों ने कुलपति को वर्तमान में जारी हुए एम ए भूगोल चतुर्थ सेमेस्टर के पर्यटन भूगोल के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर के एन कॉलेज कोरबा के छात्र छात्राओं ने ज्ञापन सोपा और पुनः जांच कराने की मांग की।और प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की गई।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी हौ है जिसमे के में कॉलेज के कुछ ऐसे छात्र छात्राओं को फैल कर दिया गया जिनका औसतन प्रतिशत 72 है मगर किसी एक सब्जेक्ट(पर्यटन भूगोल) में बैक लगा दिया गया जिसके कारण छात्राओ को आगे की पढ़ाई में दिक्कत जा रही है।जिसमे छात्रों ने कुलपति के पास आकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया।जिसमें कुलपति ने तुरंत कॉपी को रिव्यु करवाने की बात कही।और कुछ छात्र छात्राए अभी अभी जारी हुए 12वी के रिजल्ट में कुछ छात्रों का परिणाम पूरक से पास में परिवर्तित हुआ है।फलस्वरूप के छात्र रेगुलर एडमिशन नही ले पा रहे है,जिसके लिए छात्रसंघ ने मांग किया कि प्रवेश की तिथि में वृद्धि की जाए,और कुलपति के द्वारा उच्च शिक्षा आयुक्त को ज्ञापन दिया।जिसमें कुलपति ने तुरंत चर्चा करते हुए प्रवेश तिथि में बढ़ोत्तरी की जानकारी छात्रों की दी।और बताया कि प्रवेश तिथि 31 अगस्त कर दी गयी है।इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,प्रमोद ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केशरी,प्रेम मानिकपुरी,प्रकाश श्रीवास,सूर्य,राहुल तिवारी,सृजन पांडेय,चंद्रभान यादव,सूरज राजपूत,प्रियांशु सिंह राणा,गरिमा साहू ,अनुराधा ,अंजलि ,बबिता,पूजा, रेखा ,रामेश्वरी,रजनी समेत अन्य छात्र छात्राए मौजूद रहे।