रक्षामंत्री ने किया 6 पुलों का उद्घाटन, सीमा पर सुरक्षाबलों के आवागमन में होगी आसानी
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने जम्मू कश्मीर में सीमा पर 6 पुलों को देश को समर्पित किया. जम्मू कश्मीर के हीरानगर और अखनूर सेक्टर में बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) के द्वारा बनाए 6 पुलों को राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया.
इन पुलों के बनने से सैकड़ों सीमावर्ती गांवों और पाकिस्तान के साथ लगी अंतराष्ट्रीय सीमा तक सुरक्षाबलों को अपना सामान पहुंचाने में आसानी होगी. रिकॉर्ड समय में BRO द्वारा बनाए इन 6 पुलों के शुरू हो जाने से भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा के साथ रहने वाले लाखों लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग के समांतर एक और हाईवे मिल गया है
राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा- ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू कश्मीर में बीआरओ के जरिए बनाए गए छह पुलों को देश को समर्पित किया. ये पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों में सशस्त्र बलों के आवागमन में सुविधा प्रदान करेंगे.’