May 9, 2024

हिमाचल में हिमस्खलन: कुल्लू-मनाली मार्ग बंद, बिजली सप्लाई ठप

शिमला/चंबा/सोलन. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के रेड अलर्ट के बीच राज्य में व्यापक से भारी वर्षा और हिमपात हो रहा है। मनाली-लेह मार्ग पर नेहरुकुंड के समीप खड़ी कई गाड़ियां बर्फ में दब गयी हैं। वहीं, जिला कुल्लू के छरूडू के पास भूस्खलन होने कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग बंद हो गया है। बर्फबारी और बारिश से जिले के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। किन्नौर और कुल्‍लू में शनिवार को स्‍कूल बंद रहे। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं जारी रही। चंबा के सुंडला-बनीखेत मार्ग पर सलंदरी पुल के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया। जिला सोलन में शनिवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। शिमला के कुफरी, नारकंडा और राेहड़ू में भी बर्फबारी हुई है। पश्चिमी विक्षाेभ की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने तीन मार्च काे लाहाैल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलाे अलर्ट जारी किया है। माैसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाॅल ने बताया कि 4 और 5 मार्च को बारिश-बर्फबारी से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद 6 मार्च से माैसम फिर बारिश बर्फबारी के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
Next post छत्तीसगढ़ में भाजपा के वर्तमान 9 में से 7 सांसदों की टिकट काटना, स्पष्ट करता है कि मोदी सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर है
error: Content is protected !!