शहीद विनोद चौबे की पुण्यतिथि पर पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बिलासपुर. शहीद विनोद चौबे की पुण्यतिथि पर आज नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी रोड में वृहद पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्गीय शहीद विनोद चौबे जी की स्मृति में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में संभाग आयुक्त डॉक्टर संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेश पांडे, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, सभापति शेख नजरुद्दीन के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, भरत कश्यप, अजय यादव, सीताराम जायसवाल, मनीष गढ़वाल, बजरंग बंजारे, सुनीता गोयल, सीमा रितेश, जुगल गोयल, राम प्रसाद साहू, है पुष्पेंद्र साहू, आनंद सूरज मरकाम, एक्शन भास्कर, आनंद राज, वीरेंद्र सारथी, राकेश बंजारे, अमित भारती, दिलीप कक्कड़ एस का टैटू अमित सिंह, जयपाल मुदलियार व अशोक भंडारी के अलावा नगर निगम के आला अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन, विनोद साहू, अभय नारायण राय, भास्कर यादव तथा सोना शुक्ला के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक काफी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने शहीद विनोद चौबे को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये और कहा कि नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा उनकी स्मृति में हर साल शहर में पौधरोपण किया जाएगा, ताकि शहर में स्वच्छ वातावरण और हरियाली रहे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में यह सड़क स्मार्ट सिटी की प्रदूषण मुक्त वह हरियाली युक्त सड़क के रूप में विकसित हो।