May 12, 2024

1280 छात्रों के प्रवेश पत्र रोकने के विरोध में एनएसयूआई ने कुलपति का किया घेराव

बिलासपुर. एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में लगभग 17 महाविद्यालयों के 1280 विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अनेक महाविद्यालयों में अधिकांश विषयों की मान्यता राज्य शासन से न होने के बावजूद छात्रों का प्रवेश लेकर परीक्षा फार्म भरवाने के बाद प्रवेश पत्र रोक दोने के मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कुलपति को बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी 25 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा लेने जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने 16 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी कर दी है, पर यूनिवर्सिटी ने 1280 छात्रों का प्रवेश पत्र रोक दी है। इन छात्रों का प्रवेश पत्र क्यों रोका गया है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि जब पोर्टल ओपन था, तब नियम के अनुसार छात्रोें प्रवेश के लिए फार्म भरा। यूनिवर्सिटी ने पोर्टल ओपन की और परीक्षा फार्म भरने का मौका दी तो ही छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा। यहां तक की एक साल कुछ कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा भी दी है। हालांकि अभी तक उनका मार्कशीट नहीं मिला है। ऐसे में छात्रों ने यूनिवर्सिटी के सभी नियमों का पालन किया है। फिर भी उनका प्रवेश पत्र क्यों रोका गया? ऐसे में यूनिवर्सिटी का कौना सा अधिकारी कॉलेजों के साथ मिलकर लाभ कमा रहा है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। साथ शासन के मंश के विपरित कार्य कर रहा है। ऐसे  अधिकारी की तुरंत जांच हो और उसे तत्काल सस्पेंड किया जाए। साथ ऐसे अधिकारी व कर्मचारी के ऊपर एफआईआर भी कराया जाए। छात्रों का प्रवेश पत्र आज के तारीख में ही जारी किया जाए। अगर यूनिवर्सिटी के अधिकारी की गलती है तो उन पर कार्रवाई और कॉलेज की गलती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले कॉलेज पर जुर्माना लगाया जाए। छात्रों की फीस भी माफ की जाए। रंजीत सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों का बिना मान्यता के पोर्टल खोली है। इसके कारण छात्र प्रवेश लिए हैं।विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ऐसे लगभग 17 महाविद्यालय हैं जिनमे लगभग 1280 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
1.सीएमडी कॉलेज 2.डीपी विप्र कॉलेज 3.डीपी विप्र बीएड कॉलेज 4.कॉलेज ऑफ एजुकेश मेढुका5.सीएसआर कॉलेज 6.सरदार भगत सिंह कॉलेज 7.सोनकर कॉलेज 8.एसएस कॉलेज 9.आरडीएस कॉलेज 10.शासकीय कॉलेज दिपिका 11.कमला नेहरू कॉलेज 12.कोरबा कंप्यूटर कॉलेज 13.वीरांगना दुर्गावती कॉलेज मरवाही14.शासकीय कॉलेज कोतरी15.शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी16.शासकीय महाविद्यालय बरपाली कोरबा17.शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर एनएसयूआई की मांग पर कुलपति प्रो अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने त्वरित निर्णय लेते हुए छात्रों का प्रवेश पत्र जारी करने हेतु आदेशित किया एवं उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के साथ उन सभी महाविद्यालय पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस पर रंजीत सिंह ने कुलपति के छात्रहित में प्रवेश पत्र जारी करने हेतु कुलपति का धन्यवाद दिया साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिन के भीतर विश्वविद्यालय के जो अधिकारी अपने निजी लाभ के लिए एवं महाविद्यालय की गलती पर कॉलेज पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती तो NSUI आगे उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी जिसकी पूरी जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी।आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति को ज्ञापन सौंपने हेतु एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीडिया विभाग निखिल सोनी,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव नवीन कुमार,अरुण चक्रवर्ती,सुमित शुक्ला,विनय मलिक,विपिन साहू,शुभम गुप्ता,हर्ष पांडेय आदि एनएसयूआई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 67वॉ रेलवे सप्ताह समारोह आज मनाया जाएगा
Next post हमप्यालों ने की थी हत्या, आपसी विवाद बना हत्या का कारण
error: Content is protected !!