सिम्स में एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने सिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।जहां टीम के सदस्यों ने कॉलेज के सभी विभागों के डॉक्टरों से अलग अलग फ़ैकल्टी की जानकारी ली।वही सभी दस्तावेज को बारीकी से जांच किया।सिम्स मेडिकल कॉलेज में आज एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम के डॉ एस एस चटर्जी,डॉ एच एल मीना, डॉ सी वी शारदा पहुँचे।जहा उन्होंने सिम्स के कई विभागों का निरीक्षण भी किया।जिसके बाद टीम के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों के संसाधनों की बारीकी से जांच की।एमसीआई की टीम सिम्स मेडिकल कॉलेज में संचालित एमबीबीएस की सीटों के लिये निरीक्षण में पहुँची थी।सिम्स मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 150 सीट मिली है।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने आज सिम्स मेडिकल कॉलेज में फ़ैकल्टी प्रोफेसर, संसाधनों आदि की बारीकी से जांच की।ज्ञातव्य हो कि सिम्स मेडिकल कॉलेज को शुरू में एमबीबीएस के लिये 150 सीटों की मान्यता मिली थी।लेकिन एमसीआई के निरीक्षण के दौरान कुछ खामिया मिली थी।जिसके चलते 150 सीटों को घटाकर 100 कर दिया गया था।उसके बाद सिम्स प्रशासन ने सीटे बढ़ाने के लिये फिर से मांग की तब एमबीबीएस की फिर से 50 सीटे बढ़ा दी गई।