बेन स्टोक्स के मुरीद हैं आकाश चोपड़ा, उनकी तारीफ में कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि इंग्लैंड के उप-कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. यहां आपको बता दें कि स्टोक्स ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन 176 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. स्टोक्स ने अपनी शानदार पारी के दौरान 356 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 17 चौक्के लगाए और इंग्लैंड का पलड़ा भारी कर दिया.
वैसे भी स्टोक्स मैदान पर अपने कभी न हार मानने वाले जज्बे के लिए काफी मशहूर हैं और इंग्लैंड को कई बार मुश्किल घड़ियों से बाहर निकाल चुके हैं. पिछले साल एशेज के तीसरे टेस्ट में स्टोक्स की सनसनीखेज पारी को भला कौन भूल सकता है या फिर 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी उनकी पारी भला किसको याद नहीं होगी? अगर स्टोक्स नहीं होते तो इंग्लैंड का विश्व कप जीतने का सपना कभी साकार नहीं होता. सच कहा जाए तो क्रिकेट जगत में स्टोक्स के मुरीदों की कोई कमी नहीं है और अब चोपड़ा भी उनके मुरीद बन गये हैं.
चोपड़ा ने न सिर्फ स्टोक्स की जमकर प्रशंसा की है, बल्कि उन्हें आज के दौर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी बताया है. चोपड़ा ने दावा किया है कि स्टोक्स क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेजोड़ हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार है. इस बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर कहा, ‘इस समय, मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि स्टोक्स विश्व स्तर पर हर प्रारूप में नंबर-1 ऑलराउंडर है. अगर आप टेस्ट क्रिकेट में देखें तो उनका बल्लेबाजी औसत 43 का है, वनडे में उनका औसत 59 और टी-20 में 33 का औसत है.’
चोपड़ा ने आगे कहा, ‘टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 28, वनडे में 54 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 का है. इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी इस स्तर पर पहुंचेंगे. वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), इस रास्ते पर हैं लेकिन वह अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और उनके करीब आ सकता है.’