इंडियन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच का हुआ गठन


बिलासपुर. इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) भारत का सबसे बड़ा फार्मासिस्ट संगठन है. भारतवर्ष में IPA के 1.5 लाख से भी अधिक सदस्य हैं. IPA ग्लोबल हेल्थ वर्कफोर्स अलायन्स (WHO) का सदस्य है. IPA भारत सरकार द्वारा एक पंजीकृत संगठन है, जिसका पंजीयन क्र. 1378 एवं वर्ष 2011 है. संगठन का रजिस्टर्ड राष्ट्रीय कार्यालय H. Q. : B – 18 , लेन 7 , शशि गार्डन , मयूर विहार फेस 1, दिल्ली 110091 है. इसका प्रसार मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार, उत्तर प्रदेश, ओड़िसा, बिहार, राजस्थान राज्यों में है. छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच IPA का आठवाँ राज्य है. IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे पुराने संगठन छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन (CPA) स्थापना वर्ष 2001 एवं छत्तीसगढ़ का सबसे प्रोडक्टिव संगठन छत्तीसगढ़ यूथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन (CGYPA) स्थापना वर्ष 2014 को जोड़कर गठित किया गया है. आगामी एक वर्ष के लिए IPA छत्तीसगढ़ के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

उद्देश्य:-
(1) IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच का गठन छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित समस्त फार्मासिस्ट संगठनो की जगह एक मात्र संगठन बनाने के लिए किया गया है.
(2) IPA को राष्ट्रिय फार्मासिस्ट संगठन का दर्जा प्राप्त है अतः हम राज्य के साथ-साथ राष्ट्रिय स्तर पर पहचाने जायेंगे.
(3) जिस प्रकार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) चिकित्सकों की एक मात्र और प्रतिष्ठित संगठन है उसी तर्ज पर भारतवर्ष में IPA को फार्मासिस्टों की एक मात्र प्रतिष्ठित संगठन के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास है.
(4) IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच छत्तीसगढ़ राज्य के कोने कोने से समस्त फार्मासिस्टों को एक मंच प्रदान करेगा और राज्य में हर एक फार्मासिस्ट को रोजगार मुहय्या कराने के साथ साथ समाज में फार्मासिस्ट को प्रतिष्ठा एवं गौरव प्रदान करेगा.
(5) IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच राज्य के समस्त फार्मासिस्टों की हर एक समस्या को सुनने , समझने और समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!