त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने सहयोगियों सहित किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा में प्रचार
त्रिलोक श्रीवास के कार्य शैली से मुख्यमंत्री हुए गदगद
बिलासपुर. जिले एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेतात्रिलोक चंद्र श्रीवास ने लगातार तीन दिवस तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन में अपने सहयोगियों मनोज श्रीवास,कैलाश श्रीवास ,राहुल गोरख, नीलय शर्मा, चरण सिंह राज ,गणेश वर्मा, मोहसिन खान, टिकेंद्र सेन, जनार्दन सेन, पार्थ कुमार पोर्ते, हरीश वर्मा, सुखदेव तिवारी, रोशन श्रीवास के साथ जमकर प्रचार प्रसार किया, विदित हो कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में अपने सहयोगियों सहित कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य में जुटे हुए हैं, त्रिलोक चंद्र श्रीवास के के कार्य शैली से मुख्यमंत्री अत्यंत गदगद हुए ,उन्होंने त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे पार्टी के प्रचार प्रसार कार्य के भूरी भूरी प्रशंसा भी किया हैl