बिलासपुर में आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मिले


बिलासपुर. बिलासपुर में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं जिनमें दो पुलिस परिवार के लोग हैं।  नए मरीजों में पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले एसपी दफ्तर में पुलिस कप्तान के सहायक स्टेनो  के रूप में कार्यरत है ।जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बताया जा रहा है कि सहायक स्टेनो के रूप में कार्यरत युवक तकरीबन आधा दर्जन लोगो के सम्पर्क में था। जिन सभी को होम क्वारेंटाइन के लिए कह दिया गया है,वही कल सभी की जांच करवाई जाएगी।

वहीं पुलिस लाइन वर्कशॉप में कार्यरत एक आरक्षक की पत्नी संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा नेहरू चौक में रहने वाला 32 वर्षीय युवक पुलिस कर्मी है जिसकी वर्तमान में हाइकोर्ट में ड्यूटी बताई जा रही है। दयालबंद क्षेत्र में 45 वर्षीय मिली महिला पूर्व में मिले व्यापारी की पत्नी है,इसके साथ ही कोटा क्षेत्र में मिले 47 वर्षीय युवक पटवारी है।वही बिल्हा क्षेत्र में मिला 37 वर्षीय युवक राइस मिल में कार्य करता है।

कोरोना से 14 लोगों ने जीती जंग : कोविड 19 अस्पताल से आज 14 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।कोविड अस्पताल में आज 5 नये मरीजों को भर्ती कराया गया है।वही वर्तमान में यहां 62 मरीज भर्ती है जिनका उपचार चल रहा है।कोविड 19 अस्पताल में अब तक 397 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है।जिसमे से 309 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।वही 26 गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!