इस लड़की के गाने से इंप्रेस हुए Amitabh Bachchan, कहा- ‘तुमने मेरा दिन बना दिया’


नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों नानावती अस्पताल में एडमिट हैं जहां पर वो कोरोना का इलाज करा रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. एक के बाद एक ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अमिताभ के फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें एक लड़की गिटार के साथ ‘Shape of You’ गाना गा रही है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस लड़की के बारे में कुछ नहीं पता है, लेकिन इसका गाना उन्हें काफी पसंद आया है. बिग बी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे म्यूजिक पार्टनर और दोस्त ने ये भेजा है. मुझे नहीं पता ये कौन है लेकिन मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि गर्ल तुम बहुत टैलेंटेड हो. भगवान तुम्हारा भला करे. तुमने हॉस्पिटल में मेरा दिन बना दिया. कर्नाटक और वेस्टर्न पॉप की मिक्सिंग करना आसान काम नहीं है. लेकिन इसने बड़ी आसानी और शानदार तरीके से ऐसा कर दिया. बहुत अमेजिंग.’

इसके पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया था. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘अपने हाथ जो आप प्यार और समर्थन में उठाते हैं वो मेरी ताकत हैं. ये मैं अपने अंदर से कभी मिटने नहीं दूंगा. इसलिए भगवान मेरी मदद करें.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!