मध्य प्रदेश : कोरोना संक्रमित हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी


इंदौर. मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार समर्थक माने जाने वाले सिलावट ने मंगलवार देर रात ट्विटर पर खुद यह जानकारी दी.

जल संसाधन मंत्री ने ट्वीट किया, “कोई लक्षण नहीं होने पर भी मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) के निर्देश पर मैंने कोविड-19 जांच करायी थी. मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. मुझे विश्वास है कि आप सबकी शुभकामनाओं से हम कोरोना (वायरस) को हरायेंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. मेरा साथियों से आग्रह है कि वे भी (कोविड-19) जांच करायें.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “डॉक्टरों के निर्देश पर हम लोग अपने घर के अलग कमरे में रहेंगे. मुझसे निकट संपर्क में रहने वाले लोग भी अपने घरों में पृथक-वास में रहें.”

सिलावट के अपने और पत्नी के संक्रमित होने की सूचना देने से पहले मंगलवार को इंदौर के जिलाधिकारी के कार्यालय के एनआईसी कक्ष से प्रदेश मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक में भाग लिया था. सूबे में सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से सिलावट को सांवेर के आगामी उपचुनावों में उम्मीदवारी के लिये पार्टी का टिकट मिलना तय माना जा रहा है. इसके मद्देनजर वह पिछले कई दिन क्षेत्र के सघन दौरे कर रहे थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!