August 2, 2020
बकरीद पर प्रदेश में खुशहाली व शांति के लिए मांगी गई दुआ
बिलासपुर. मुस्लिम समाज का त्यौहार ईद उल अजहा कुर्बानी का पर्व है।यह त्यौहार हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।मगर कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगा हुआ है।इसके चलते ईदगाह,मस्जिद व मदरसों में बकरीद की नमाज अदा नही की गई।इस बार बकरीद पर्व बड़ी सादगी के साथ मनाया गया जहां प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिनग के साथ एक दूसरे को बकरीद की बधाई देते रहे।ईद उल अजहा का पर्व जिले में सादगी के साथ मनाया गया।मुस्लिम समुदाय के बकरीद पर्व पर समाज के लोगों ने घरों पर ही फजर की नमाज के बाद ईद उल अजहा की नमाज अदा की।जिसके बाद कुर्बानी घरों पर की गई।लॉक डाउन के नाम से कही कोई आ जा नही सका और घरों पर ही बकरीद की खुशियां मनाई गई।और फोन मैसेज के माध्यम से लोग एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते रहे।