May 3, 2024

ट्रेनों को बायपास ले जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी

बिलासपुर. बिलासपुर जोन मे कटनी लाइन की ओर जाने व आने वाली सभी गाड़ियों को बिलासपुर जंक्शन स्टेशन नहीं लाकर बाईपास से आगे ले जाया जा रहा है। जिससे बिलासपुर स्टेशन से 3 कि.मी. आसपास के 50-60 मोहल्ले की लगभग 3 से 4 लाख की आबादी जो 1 से 4 कि.मी. की दूरी 30 से 50 रू. खर्च कर कम समय में बिलासपुर स्टेशन पहुंचकर सुविधापूर्वक कटनी लाईन की यात्री गाड़ियों में यात्रा करते थे उन्हें अब 8 से 11 कि.मी. की दूरी तय करने के साथ 150 से 200 रू. तक खर्च करना पड़ता है। समय भी अधिक लगता है कठिनाई, परेशानी भी होती है। रेल प्रशासन की जनहित व यात्री सुविधा विरोधी बिलासपुर स्टेशन को बाईपास करने की नीति के विरोध तथा कटनी लाईन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को बाईपास से चलाना बंद कर बिलासपुर स्टेशन लाकर भी आगे ले जाये जाने की मांग में रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति बिलासपुर के अध्यक्ष किशोरी लाल गुप्ता द्वारा तारबाहर नाका चौक मे एक दिवसीय धरना रखा गया । सभा को छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी अरपा प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय जी वरिष्ठ नागरिक किशोरी लाल गुप्ता जी पुर्व प्रदेश सचिव शिवा मिश्रा, छ.ग. सिंधी समाज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमर बजाज सिरगिट्टी से रंजीत सिंह खनुजा हवाई सुविधा संघर्ष समिति के प्रमुख सुदीप श्रीवास्तव शिक्षाविद तरु तिवारी, कमलेश लव्हात्रे शिवा मुदिलयार द्वारा तर्क एवं उदाहरण के साथ प्रभावी संबोधन करते हुए कटनी लाईन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को तत्काल बाईपास से चलाना बंद कर बिलासपुर जंक्शन मुख्य स्टेशन होकर ही गाङी को आगे ले जाये 01 मई से कटनी लाईन की गाड़ी चलाये जाने की जो योजना है उसे निरस्त करने की पूरजोर मांग की गयी है। धरना में आज प्रमुख रूप से केशव गोरख, गोपाल देब, राघवेन्द्र सिंह समीर अहमद, बबला, सुधीर गुप्ता, शेख नईम, महेश चौकसे, , धीरेन्द्र केशरवानी, ओंकार केशरवानी, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, हर प्रसाद कैवर्त, संजय पिल्ले, चन्द्रहास केशरवानी, अमित राठी, रवि बेनर्जी, दीपक कश्यप, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, महेश श्रीवास्तव, गुनाराम सोनी, जनक बंधे, संतोष पाण्डेय, अशोक यादव आदि सैकङो के तादात मे समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे,। सभी ने कटनी लाईन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को जनहित एवं यात्री हित में तत्काल बाईपास से चलाना बंद कर बिलासपुर स्टेशन लाकर ही आगे ले जाये जाने की पुरजोर मांग की । अपने संबोधन में रंजीत सिंह खनूजा ने अगला धरना सिरगिट्टी में कराने की तथा उसके बाद का धरना अभयनारायण राय द्वारा तोरवा में तथा उसके बाद का धरना रवीन्द्र सिंह द्वारा लगातार कराने की घोषणा की गयी। अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं छ. ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय द्वारा यह भी कहा गया कि यदि अधिकारी नही मानते तो बङा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वामी रामदेव पतंजलि योगपीठ की बैठक 6 से 8 जनवरी तक
Next post बॉलीवुड जल्द ही हॉलीवुड फिल्म उद्योग बन सकता है : श्रीजिता घोष
error: Content is protected !!