August 3, 2020
जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का भण्डारण
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले में मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही कृषि कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अच्छे मानसून से खेतो में फसल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के समस्त सहकारी खाद विक्रय केंद्रों में निर्धारित समय मंे खाद का भंडारण पूर्ण कर आवश्यकतानुसार कृषकों को वितरित किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर खाद उपलब्ध मात्रा की जांच कर मांग के आधार पर भंडारण की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर श्याम धावड़े ने खाद भंडारण तथा आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषकों को खाद समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में खाद भंडारण के लक्ष्य के विपरीत अतिरिक्त भण्डारण किया जा चुका है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि यूरिया के उपलब्ध न होने की जानकारी प्राप्त होते ही संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर तत्काल पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कर दिया गया है। जिसे कृषकों के मांग अनुसार वितरित किया जा रहा है। जिले में अब तक सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओ द्वारा कृषकों को 5764.5 मेट्रिक टन यूरिया, 3888.5 मेट्रिक टन डीएपी, 3748.9 मेट्रिक टन एनपीके, 644.6 मेट्रिक टन एसएसपी तथा 57 मेट्रिक टन एमओपी रासायनिक खादों का वितरण किया जा चुका है। अभी भी सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध है।