साथ मे काम नही करने पर ठेकेदार ने कर्मचारी की पीटकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

बिलासपुर. साथ में काम नही करने वाले कर्मचारी को ठेकेदार ने मामूली विवाद में इतना मारपीट कर दिया कि अस्पताल ले जाते ही कर्मचारी की मौत हो गई, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर बिजली आफिस में अभिनव इंफोटेंज के अधिनस्थ कार्यरत कर्मचारी मृतक राजाराम वस्त्रकार अपने साथी विजय साहू के साथ बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे अपने पूर्व मालिक बिजली ठेकेदार सोनू मांझी के घर सिलाई मशीन को लेने गया था। सोनू मांझी अपने पड़ोसी के यहां मशीन रखवाया था, जहां से मांग कर मशीन को राजाराम को दिया। इसके बाद राजाराम और विजय सालू वापस बिजली आफिस नेहरू नगर आ गये। इनके पीछे – पीछे सोनू मांझी व उसकी पत्नी नीतू भी आ गई। बिजली आॅफिस के सामने आरोपी सोनू मांझी ने राजाराम वस्त्राकार को बुलाकर घर आने और पत्नी से पैसा की मांगने की बात पर खरी खोटी सुनाने लगा। इसी बात पर सोनू मांझी व उसकी पत्नी ने अश्लील गालियां देते हुये राजाराम वस्त्राकार को जान से मारने धमकी देने लगा और कुछ देर बाद राजाराम को उठाकर सीमेंटेट रोड पर पटककर मारपीट करने लगा। जिससे राजाराम के सिर, कान, बांये पैर में चोट आई और वह बेहोश होकर गिर गया। जिसे आसपास के लोगों ने डायल 112 वाहन बुलाकर सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी सोनू माझी को गिरफ्तार कर लिया है।