लेबनान: प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रालयों में की तोड़फोड़, 100 से ज्यादा घायल


बेरूत. लेबनान (Lebanon) के बेरूत (Beirut) शहर में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सरकारी मंत्रालयों पर धावा बोल दिया और कई लेबनानी बैंकों के संघ के कार्यालयों को भी तोड़ दिया. वहीं कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने संसद की ओर जाने वाली सड़क पर पिकैट को तोड़ने की कोशिश भी की, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले दागे. इस दौरान पुलिस ने शॉट्स और रबर बुलेट के इस्तेमाल की पुष्टि भी की.

बता दें कि प्रदर्शनकारियों का ये गुस्सा उस विनाशकारी विस्फोट के कारण है जिसमें 158 लोग मारे गए थे और 6,000 से अधिक लोग घायल हो गए. लोग लगातार राजनेताओं के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. यहां दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्रालय में तोड़फोड़ की. उन्होंने राष्ट्रपति मिशेल औउन की एक तस्वीर को जला दिया जिसमें कई राजनीतिक वर्गों के प्रतिनिधि थे, जिन्होंने दशकों तक लेबनान पर शासन किया था. प्रदर्शनकारियोंं का कहना है कि ये लोग मौजूदा हालात के लिए दोषी हैं.

ये पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें करीब 10 हजार प्रदर्शनकारी मंत्रालय की बिल्डिंग में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदशर्नकारियों ने राजनेताओं से इस्तीफे की मांग करते हुए पोस्टर भी हवा में लहराए, जिसमें लिखा था ‘तुम सब हत्यारे हो’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!