सामान्य सभा से पूर्व संगठन एवं कांग्रेल पार्षद दल की होगी संयुक्त बैठक
बिलासपुर. 13 अगस्त को प्रस्तावित सामान्य सभा की बैठक के पूर्व 11 अगस्त सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक रखी गई है। बैठक की विधिवत् सूचना बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक ने पत्र लिखकर कांग्रेस पार्षद दल के नेता महापौर रामशरण यादव को दे दी है। शहर कांग्रेस की ओर से जानकारी देते हुए ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व पार्षद तैयब हुसैन ने बताया कि पार्षद दल की बैठक में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक शैलेश पाण्डेय, पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव, राजेश पाण्डे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बसंत शर्मा उपस्थित रहेगें। तैयब हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नये पार्षदों को सामान्य सभा के दौरान किये जा रहे प्रश्न उत्तर एवं रणनीति के बारे में जानकारी प्रदान कि जावेंगी।