September 21, 2024

अरपापार में अलग नगर निगम बनाने का झूठा वादा कर रहे हैं सेठ- शैलेश

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. बिना घोषणा पत्र में दर्शाये भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल आम जनता से झूठ बोल रहे हैं। एक साल में नगर निगम बनाने की योजना पूरी तरह से खोखली हैं। दरअसल सेठ अभी से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उक्त बातें विधायक शैलेश पाण्डेय ने कही हैं। उन्होंने स्थिति साफ करते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल एक साल में कैसे अरपापार में नया निगम बना पायेंगे ? इसके लिए फंडिंग, परिसीमन आदि की जरुरत होती है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल 15 सालों तक जनता से झूठ बोलते आ रहे हैं, अरपा नदी को लंदन की टेम्स नदी की तर्ज पर संवारने का झूठा सपना दिखाने वाले सेठ अभी भी जनता को दिग्यभ्रमित कर रहे हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि चूंकि सरकंडा क्षेत्र का दायरा बढ़ गया है इसलिए उस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार को अलग से बजट मंजूर करने की जरूरत है। नया नगर निगम बनाने के लिए कई तरह की तैयारियों ,परिसीमन आदि की जरूरत पड़ती है और यह सब साल भर के भीतर हो पाना संभव ही नहीं है। प्रश्न उठता है सेठ अमर अग्रवाल क्या अपने आपको भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी मानने लगे है जो इस तरह की घोषणाएं करने लगे है। झूठ बोलने की भी हद होती है। सेठ जान चुके है कि इस बार भी चुनाव हार रहे है इस लिए घोषणा करने में क्या जाता है । शहर की जनता के सामने इस “महालबरा ” की पोल पूरी तरह खुल चुकी है। जनता अब सेठ पर भरोसा नहीं करने वाली है ।
श्री पांडेय ने कहा कि सेठ और कितना झूठ बोलेंगे।भाजपा के घोषणा पत्र जिसे भाजपा के लोग प्रधानमंत्री का यशोगान करते हुए “मोदी की गारंटी” बता रहे हैं, उस गारंटी में अरपा पार को नगर निगम बनाने का कोई उल्लेख नहीं है लेकिन सेठ सस्ती लोकप्रियता पाने नए नगर निगम बनाने की घोषणा कर ही नहीं रहे बल्कि यह भी दावा कर रहे की निगम चुनाव के पहले ही नया निगम बना दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रतन दुबे की हत्या निंदनीय नक्सलियों की कायराना हरकत
Next post छलावे की दूसरी सूची है कांग्रेस का घोषणा पत्र : कौशिक
error: Content is protected !!