August 11, 2020
बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
बागपत. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. तीन अज्ञात बदमाशों ने संजय खोखर पर गोलियां बरसाईं. वारदात की सूचना ही मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
बता दें कि संजय खोखर मॉर्निंग वॉक के लिए अपने खेत पर गए थे लेकिन बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. ये घटना बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र की है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई आपसी रंजिश थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय खोकर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत खोखर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.