माही के रिटायर होने पर सुशांत के फैंस ने शेयर कीं ऐसी पोस्ट, देखकर हो जाएंगे इमोशनल
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तानएमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बीती रात अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया. इस ऐलान के बाद फैंस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक बार फिर याद किया. सुशांत ने बड़े पर्दे पर एमएस धोनी की भूमिका निभाई थी. जिसमें शुरुआती संघर्ष से लेकर उनके स्टार क्रिकेटर बनने की दास्तान को बखूबी दिखाया था. अब इस फिल्म की क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए एक यूजर ने यहां लिखा है, ‘रील लाइफ और रियल लाइफ… दोनों ही याद रहेंगे #धोनी.’ वहीं एक अन्य प्रशंसक ने शेयर किया, “थैंक यू माही #MSDhoni.” धोनी ने संकेत दिया था कि उन्होंने शनिवार (15 अगस्त) को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.’
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी धोनी के संन्यास की खबर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा है ‘हमेशा के लिए कप्तान’ इसके साथ ही बिपाशा ने एक दिल और हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी बनाए.