एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


दंडित बंदी सहोदरा बाई की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच के आदेश :  दंडित बंदी सहोदरा बाई पति रामनाथ उम्र लगभग 85 वर्ष जाति धोबी निवासी ग्राम तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 4 अगस्त 2020 को प्रातः 9 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह सुश्री दिव्या अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 50 में 8 सितम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 26 अगस्त को :  जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 26 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिले से बाहर संलग्न कर्मचारियों की जानकारी, अन्य विभाग में संलग्न कर्मचारियों की जानकारी, नियमितीकरण की जानकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में संचालित मध्यान्ह भोजन के समूहों की जानकारी , हाईस्कूलों में सायकल वितरण की जानकारी, अभी तक बिलासपुर एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिलों में किन-किन स्कूलों में कितना सायकल वितरण किया जा चुका है, शिक्षा विभाग से आदिमजाति कल्याण विभाग के आश्रम एवं छात्रावास में पदस्थ किये गये कर्मचारियों की जानकारी, एक शिक्षकीय शालाओं की जानकारी एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

आई.टी.आई. कोनी में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन 25 अगस्त तक :  आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में माह अगस्त से प्रारंभ होने वाले सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन http://cgiti.cgstate.gov.in/ पर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 तक निर्धारित है।

आरक्षक रमेश चंद्र रावत सेवा से बर्खाश्त :  आर.750 रमेश चंद्र रावत 16 दिसम्बर 1994 को आरक्षक के पद पर जिला बिलासपुर में नियुक्त हुआ था। आरक्षक की रक्षित केन्द्र बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान 19 अप्रैल 2009 को बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो गया और आज दिनांक तक उसके द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं भेजी गई है। अपचारी आरक्षक के लगातार 11 वर्ष से अधिक समये से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अनेकों बार उसके निवास ग्राम टर्राकला थाना रघुनाथपुर जिला श्योपुर (म.प्र.) के पते पर नोटिस भेजा गया। वहां के थाना प्रभारी द्वारा सूचित किया गया कि आर.750 रमेश रावत पिता हरभजन रावत नाम का कोई व्यक्ति उक्त गांव में नहीं है। उक्त आरक्षक का यह कृत्य स्वेच्छाचारिता, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनपूर्ण है। यह पुलिस रेग्युलेशन की कंडिका 64(4) का उल्लंघन भी है। समस्त विभागीय जांच का गंभीरतापूर्वक अध्ययन मनन करने पर दीर्घकालीन अनाधिकृत अनुपस्थित के गंभीर कराचरण के लिए आर.750 रमेश चंद्र रावत रक्षित केन्द्र बिलासपुर को पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग की सेवा से पृथक करने दण्डित किया है। साथ ही अनाधिकृत अनुपस्थिति अवधि का कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्धांत के तहत कार्यवाहीं की गई है।

बिलासपुर जिले में अब तक 848.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 848.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 733.4 मि.मी., बिल्हा में 744.2 मि.मी., मस्तूरी में 879.6 मि.मी., तखतपुर में 985.5 मि.मी., कोटा तहसील में 900.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!