May 6, 2024

भगवान ने छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया, केवल इमानदार नेता नहीं दिया- केजरीवाल

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. भगवान ने छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया केवल इमानदार नेता नहीं दिया। छत्तीसगढ़ में केवल बिजली का बिल आता है। अगर 20 सालों में चारों ओर खुशहाली होती तो आज आम आदमी पार्टी की सभा में कोई नहीं आता। आज पूरे देश में दिल्ली को तरक्की के नाम से जाना जाता है। भाजपा-कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं होती, दोनों ही पार्टियों ने देश को जमकर लूटा है। उक्त बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन होता है, यहां जंगल, उपजाऊ जमीन के अलावा खनिज संपदा है इसके बाद भी बिजली की कटौती की जा रही है। दिल्ली में बिजली उत्पादन नहीं होता है फिर भी हम 24 घंटे विद्युत की सुविधा दे रहे हैं। लोगों के घरों में बिजली बिल आता है लेकिन उसमें जीरों लिखा होता है। सांइस कॉलेज मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विशाल आम सभा में छ.ग. के कोने-कोने से पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव के स्कूल में पढ़े हैं। उनके नेतृत्व में महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल-डीजल से लेकर दाल, चावल, सब्जी, दूध सहित हर चीज पर टैक्स लगाकर आम जनता को लूटा जा रहा है। नोट बंदी से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि परेशानियां हुई। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए नरेन्द्र मोदी ने अपने करीबियों के 11 लाख करोड़ रुपए कर्ज को मांफ कर दिया। कांग्रेस शासन के 75 सालों में जो भ्रष्टाचार नहीं हुआ उसे मोदी ने 6 सालों कर दिखाया है। देश को पढ़े लिखे प्रधानमंत्री की जरूरत है। मोदी का बिना नाम लिए उन्होंने एक अनपढ़ राजा की कहानी सुनाकर- देश की बर्बादी कैसी होती है, एक अनपढ़ राजा क्या कर सकता है और उसका हश्र ये होता है कि वह फिर से चाय दुकान चलाने लगता है। यह कहकर उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की कि भारत देश एक भ्रष्ट व अनपढ़ नेता के हाथों में चला गया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे देश में ढाई सा साल राज किया उस दौर में कभी भी खाने-पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगाया जाता है, मोदी के राज सभी चीजों में आम जनता को टैक्स चुकाना पड़ रहा है।

दिल्ली हो रहे विकास से मोदी जी को हो रही तकलीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेवड़ी बांटने वाले बयान का जवाब देते हुए कहा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हो रहे विकास से मोदी जी को तकलीफ हो रही है। फ्री बिजली, फ्री में शानदार स्कूल, फ्री एयरकंडिशन अस्पताल, महिलाओं को फ्री में बस यात्रा, बुजुर्गों तीर्थ यात्रा और बेरोजगारों को नौकरी की सुविधा पूरे देश में केवल दिल्ली को मिल रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने कहा कि भाजपा में अहंकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की संपत्ति को निजीकरण किया जा रहा है। एयरपोर्ट, रेल, तेल, एलआईसी को निजीकरण कर आम जनता से हर चीज में टैक्स लिया रहा है। चिटफंड कंपिनयों को केन्द्र द्वारा बढ़ावा दिया गया है। जनता द्वारा चुने गए विधायकों को रस्ते रेट में खरीदने और बेचने का काम देश में चल रहा है। पूरे हिन्दुस्तान को झाड़ू से साफ करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश ने भिजवाया दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्योता
Next post स्टेट लेवल थांग-ता 2023 मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
error: Content is protected !!