मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया
बिलासपुर. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर में जिला युवा कांग्रेस बिलासपुर ने युका प्रदेश अध्यक्ष (कार्य) महेंद्र गंगोत्री व युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री के नेतृत्व में अटल यूनिवर्सिटी के सभागृह में ” कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह ” का आयोजन करते हुए जिले के पुलिस योद्धाओ, डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, ट्रैफिक पुलिस, वार्ड बॉयज़, 108 एम्बुलेंस कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों का सम्मान विशिष्ट अतिथियों तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरुण चौहान व युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री और NSUI कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथों सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. तखतपुर विधायिका रश्मि सिंह ने कहा की कोरोना काल में एक विषम परिस्थितियों में सभी कोरोना वॉरियर्स ने अभूतपूर्व कार्य करते हुए सामाज को कोरोना से बचाये रखा हैं, हम सभी उनका धन्यवाद करते हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कोरोना वॉरियर्स के योगदान को याद करते हुए उनका साधुवाद किया और कहा की हमारे समाज में सभी कोरोना वॉरियर्स का योद्धाओ का स्थान हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद करते हुए सभी को सहृदय सम्मान दिया. युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने समाज को कोरोना से बचाने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रणाम किया और सम्मान प्रदान किया एवं NSUI जिलाध्यक्ष(कार्य) रंजीत सिंह ने कोरोना वारियर्स के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए सभी का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, गौरव दुबे, शिवा नायडू, NSUI जिलाध्यक्ष (कार्य) रंजीत सिंह, जिला महासचिव निखिल सोनी, विनय वैद्य, अरविन्द लहरिया, प्रबोधा पाण्डेय, प्रतीक सिंह राजपूत, ऐज़ाज़ हैदर, तरुण यादव, अयाज़ खान, विकास तिवारी, मयंक सिंह गौतम, नवीन भोई, राहुल सिंह, रतन तिवारी, सौरभ तिवारी, सोनू देवांगन, अमन शुक्ला, अंकुर वैष्णव, राहुल तिवारी.मौजूद रहे.