August 28, 2019
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन की नियुक्ति की गई

बिलासपुर. ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब एवं ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन यूथ विंग के चेयरमैन जनाब इमरान भाई फ्रूटवाला के द्वारा यूथ विंग छत्तीसगढ रीजन के कन्वेनर (संयोजक) के रूप में मोहम्मद जहांगीर अमीन भाभा की नियुक्ति की गई है. इनके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक शहर की जमात में 11 युवा मेंबरों की एवं एक शहर इंचार्ज की भी नियुक्ति की जाएगी.

यूथ विंग का कार्य समाज मे जागरूकता लाना एवं मेमन जमात फेडरेशन की योजनओं को लागू करवाना , सामाजिक कार्य करना, लोकल जमात के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सहियोग करना एवं शहर मे विभिन्न जागरूकता वाले आयोजनो मे अपनी हिस्सदारी निभाना.