374 कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, शहर के 3 दर्जन वार्डो में मिले 330 पॉजिटिव
बिलासपुर. न्यायधानी में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है,जिसे रोक पाने हर प्रयास नाकाम साबित हो रहा है,वही सरकार के द्वारा दी गई रियायतो का लोग गलत फायदा उठा कर सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं,इसी कड़ी में गुरुवार को भी जिले में 374 पॉजिटिव मारी मिले हैं। प्रति दिन सैकड़ों मरीज सामने आ रहे है, वही मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे जिनमे अब जवान लोग भी दम तोड़ रहे है।
जिले में अब कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। जिसमें से 90% मरीज शहरी क्षेत्रों से तो वहीं 10% मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं,इनमे 330 मरीज शहरी क्षेत्र से तो वही 44 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं,इन मरीजों में से 129 फीमेल और 245 मेल मरीज शामिल है, जिनमे आज ग्रामीण क्षेत्र कोटा से 11,तखतपुर से 7, बिल्हा से 12, नगर पंचायत बोदरी से 14 मरीज मिले हैं,तो वही आज मिले संक्रमितों में प्रदेश कांग्रेस सचिव व उनका भाई सहित डॉक्टर भी शामिल है।
इसी तरह शहरी क्षेत्र की बात करें तो अशोक नगर सरकंडा, जुनवानी, तिफरा, भारतीय नगर, विनोबा नगर, कुदुदंड, अग्रसेन चौक, कपिल नगर सरकंडा, तालापारा, अंबा टावर, बंधवापारा, हंस विहार, मिनोचा कॉलोनी, गोल बाजार, दयालबंद, एकता निवास, वार्ड नंबर 3 शांति , वार्ड नंबर 10 महिमा, तारबहार, अपोलो केंपस, तोरवा, रेलवे कॉलोनी, वसंत विहार, वार्ड नंबर 46 गली नंबर 2, सीपत रोड, वार्ड नंबर 50 लिंगियाडीह, जरहाभाटा, जूना बिलासपुर, कोनी, एनटीपीसी, साईं नगर, अमेरी, टिकरापारा, यदुनंदन नगर, सूर्य विहार, रपटा चौक, तिलक नगर, तेलीपारा, नर्मदा नगर, सीपत चौक, पुराना बस स्टैंड, वसंत विहार, निराला नगर, वार्ड नंबर 33 कुदुदंड, शिव चौक, इंदु चौक, बंगाली पारा, सिम्स बिलासपुर, सिरगिट्टी, बिलासपुर वेयरहाउस, लोधी पारा, सदर बाजार, मंगला चौक, तिलक नगर, गीतांजलि सिटी, लिंक रोड, नेहरू नगर, कोरबा, पुलिस लाइन,भारतीय नगर, राजेंद्र नगर, ग्रीन पार्क, उसलापुर, सदर बाजार, डबरी पारा, परसदा ,तिफरा हेमू नगर, राजकिशोर नगर, सोनवानी बाजार से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।