May 4, 2024

स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा का आयोजन

बिलासपुर. स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा 18 अक्टूबर को सुबह 9 बजे भोजपुरी टोल प्लाजा से रैली के रूप में युद्ध स्मारक चौक (सीएमडी चौक) तक आएगी। सवेरे 10 बजे युद्ध स्मारक अमर जवान (सीएमडी चौक) मे सभी सैनिक तथा अर्धसैनिक (भारतीय सेना,सीआरपीएफ, आरपीएफ,पुलिस, NCC) बलों द्वारा बैंड के साथ सलामी दी जाएगी। यहां पर सभी आमंत्रित अतिथि, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट,सभी स्कूल, सभी सामाजिक संगठन और नागरिक जन आमंत्रित हैं। यहां पर सम्मिलित रूप से नागरिक शपथ का कार्यक्रम सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों के साथ होगा। युद्ध स्मारक से स्वर्णिम विजय मसाल रैली श्री लखीराम अग्रवाल सभा गृह तक जाएगी। दोपहर 2:30 बजे श्री लखीराम अग्रवाल सभागृह में आयोजित कार्यक्रम मे अतिथियों,सामाजिक प्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। सभागृह में 1971 के नायकों के लिए एवं पूर्व सैनिकों के लिए स्थान आरक्षित है। सभी आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के लिए भी स्थान आरक्षित किया गया है। सभी आमंत्रित सामाजिक संगठन प्रतिनिधि,एनसीसी के चयनित छात्र एवं अतिथियों हेतु प्रथम तल आरक्षित है। शाम 06 बजे दीप उत्सव मनाया जायेगा  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आरपीएफ बिलासपुर चलाए गए अभियान में पकड़े गए 3 चोर तथा एक रिसीवर
Next post तिफरा फ्लाईओवर का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव आज हुआ पूरा
error: Content is protected !!