September 19, 2020
जिले में 228 कोरोना पॉजिटिव मिले, बिलासपुर सिटी के वार्डो में मचा कोहराम
बिलासपुर. बिलासपुर जिले में कुल 228 कोरोना वायरस मरीजों की पहचान हुई,जिसमें से तिलक नगर के 7 मरीज , पुनः फॉरेस्ट ऑफिस समेत उसलापुर, जरहाभाटा, राजकिशोर नगर, मंगला, कुदुदंड, रेलवे कॉलोनी, त्रिवेणी डेंटल कॉलेज, ग्रीन गार्डन कॉलोनी, देवनंदन नगर, नेहरू नगर, टिकरापारा, रामा ग्रीन सिटी, राधिका विहार,खपरगंज, पुराना सरकंडा, हेमू नगर ,जूनीलाइन ,विद्यानगर ,अमेरी, तिफरा, शुभम विहार, वसंत विहार, पुराना सरकंडा, पर्ल हाइट्स से कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि पुष्टि हुई है.।