पांच हजार लोगों को दी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

बिल्हा/बिलासपुर. भारत सरकार की लोक कल्याणकारी के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से बिल्हा में आयोजित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया। बता दें कि बिल्हा के नगर पंचायत परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में रीजनल आउटरीच ब्यूरो रायपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शासकीय नीतियों एवं कार्यक्रमों पर आधारित मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी को लेकर स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह रहा। इस संबंध में प्रदर्शनी के कार्यक्रम प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि उनके आंकड़ों के मुताबिक तीन दिनों की प्रदर्शनी में पांच हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। वहीं इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं में एक हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व विधायक बिल्हा विधानसभा धरमलाल कौशिक के हाथों हुआ था। इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि रहे थे। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को पुरस्कार समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीता डहरिया के हाथों दिया गया। मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोहन ढोरिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना जेंड्रे कार्यक्रम प्रमुख शैलेष फाये, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रेम कुमार, वरिष्ठ तकनीकी सहायक प्रदीप विश्वकर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रचार सहायक कमलवास गिरी, हिमांशु सोनी, सहायक रंजीत मिश्रा, जवाहर सिंह आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।


स्वास्थ्य शिविर का खूब लिया लाभ
मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व चिकित्सकीय कर्मियों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का स्थानीय लोगों ने खूब लाभ लिया। इस संबंध में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनिल गरेवाल ने बताया कि शिविर में 114 लोगों का उपचार किया गया। सभी को मौके पर ही दवाएं भी प्रदान की गई। इस अवसर पर दो बुजुर्ग रेवा राम डेहरी व मंशाराम यादव को स्टीक दिया गया। गरेवाल ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शुभा गरेवाल के सहयोग से स्थानीय सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ सभी जरुरतमंदों का उपचार किया गया। उन्होंने सहयोग के लिए सभी चिकित्सकों व चिकित्सकीय टीम का सहयोग माना। 
बताए कुपोषण से बचाव के उपाय
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. बी.पी. चंद्रा ने स्कूली विद्यार्थियों को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि कम खर्च में बेहतर पोषण वाला खाना खाया जा सकता है। उन्होंने उदाहरण देकर विद्यार्थियों को कुपोषण से बचाव का उपाय बताया। वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. शरत गरेवाल ने विद्यार्थियों को विविध शासकीय चिकित्सा योजना के बारे में जानकारी दी। 
किसने कहां मारी बाजी 
चित्रकला प्रतियोगिताः प्रथम-ममता सोनी, द्वितीय-प्रीति मरावी, तृतीय-नीरज निषाद। 
निबंध लेखनः प्रथम-आरजू रमानी, द्वितीय-दीपमाला धुरी, तृतीय-भारती निर्मलकर
गीत गायनः प्रथम-नीलम वर्मा, द्वितीय-दीपमाला धुरी, तृतीय-पूनम कोसले
भाषण स्पर्धाः प्रथम-नीलम वर्मा, द्वितीय-हर्ष उपाध्याय, तृतीय एकता यादव
रंगोली स्पर्धाः प्रथम-एकता विद्या मंदिर, द्वितीय- आदर्श विद्या मंदिर, तृतीय- बालिका कन्याशाला
कबड्डीः पुरुष वर्ग-सूरजमल शासकीय शाला, महिला वर्ग-शासकीय कन्याशाला
सहयोग के लिए मिला सम्मान 
मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी को सफल बनाने व शासकीय योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसमें स्थानीय लोगों ने भरपूर साथ दिया। उनके सहयोग के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें चिकित्सा प्रमुख, विविध स्कूलों के प्रतिनिधि प्रमुखता से शामिल रहे। 
पुरस्कार वितरण में खूब बजी तालियां 
चित्र प्रदर्शनी के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगितयों में विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में जब पुरस्कार वितरण होने लगा तो विजेता टीम का हौसला बढ़ाने के लिए सभी ने खूब तालियां बजाईं। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!