US Open: 116वीं रैंकिंग वाली टेलर से हारीं नंबर-4 सिमोना हालेप, टूर्नामेंट से बाहर

न्यूयॉर्क. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन (US Open) में उलटफेर का शिकार हो गई हैं. रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) को 116वीं सीड अमेरिकी क्वालीफायर टेलर टाउनसेंड (Taylor Townsend) ने कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-7 4) से पराजित किया. सिमोना हालेप ने हार के बाद कहा, ‘मैं कभी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेली, जो इतना ज्यादा नेट पर आकर खेलती हो. मैं ज्यादा शॉट मिस कर रही थी. यह मैच अविश्वसनीय था.’

चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और पहला सेट आसानी से जीता. हालांकि, दूसरे सेट में 23 वर्षीय टेलर टाउनसेंड ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले में वापसी कर ली. तीसरा और निर्णायक सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां 7-4 से टाउनसेंड ने जीत दर्ज की. 

महिला सिंगल्स में ही नौवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका भी उलटफेर का शिकार हो गईं. उन्हें गैरवरीयता प्राप्त यूलिया पुतिन्तसेवा ने 6-3, 7-6 से हराया. वहीं, कैरोलिन वोज्नियाकी, जूलिया जार्जेस, ने दूसरे दौर का मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!