April 18, 2024

रवि शास्त्री पर भड़के गौतम गंभीर, टीम इंडिया पर इस बयान को लेकर कर दी खिंचाई

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. गौतम गंभीर ने भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, गौतम गंभीर ने मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ तुलना करते हुए रवि शास्त्री पर तंज कसा है. गौतम गंभीर के मुताबिक रवि शास्त्री का ऐसा कहना कि टीम इंडिया दुनिया की टेस्ट टीम है, इसमें उन्हें अहंकार नजर आया.

रवि शास्त्री पर भड़के गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा, ‘एक चीज जो मुझे अच्छी नहीं लगी, वह यह थी कि जब आप अच्छा खेलते हो, तो आप खुद की तारीफ नहीं करते. यह ठीक है कि अगर बाकी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन जब हमने 2011 वर्ल्ड कप जीता था, हम में से किसी ने यह बयान नहीं दिया था कि यह दुनिया की बेस्ट टीम है.’

इस बयान को लेकर कर दी खिंचाई

गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब आप जीतते हैं, तो बाकी लोगों को इसके बारे में तारीफ करने दीजिए. आप ऑस्ट्रेलिया में जीते यह बड़ी बात थी, आप इंग्लैंड में जीते क्योंकि आपने अच्छा प्रदर्शन किया और इसमें किसी को कोई शक नहीं है.’ गौतम गंभीर ने कहा, ‘दूसरों को आप अपनी तारीफ करने दीजिए, आप इस तरह की बातें राहुल द्रविड़ के मुंह से नहीं सुनेंगे. भले भारत अच्छा खेले या फिर बुरा. राहुल द्रविड़ के बयान हमेशा बैलेन्स्ड होंगे.’

इस बात को लेकर मचा बवाल 

बता दें कि रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में साल 2019 में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कहा था कि ये 1983 वर्ल्ड कप से बड़ी जीत है. बता दें कि टीम इंडिया रवि शास्त्री के कार्यकाल में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई. हालांकि टीम इंडिया रवि शास्त्री के कोच रहते टेस्ट में नंबर 1 टीम बनी थी. रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में जाकर जीत दर्ज की थी. हाल ही में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हाथ ही नहीं पैर की रेखाएं भी बनाती हैं मुकद्दर, ऐसे करें चेक
Next post केएल राहुल के आते ही तबाह हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर! अकेले दम पर पलट देता था मैच
error: Content is protected !!