IPL 2020 KXIP vs RCB : जानिए केएल राहुल के 2 कैच छोड़ने पर क्या बोले विराट कोहली


दुबई. आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपने निजी प्रदर्शन से निराश हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें आगे से टीम का नेतृत्व करना चाहिए था. कोहली ने गुरुवार को इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के दो कैच छोड़े जिसके बाद राहुल ने बेंगलोर के गेंदबाजों पर आखिरी 2 ओवरों में जमकर रन बटोरे. वहीं कोहली बल्ले से भी विफल रहे और सिर्फ एक रन ही बना सके.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, ‘मुझे सामने से पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन 2 कैचों के कारण हमें 30-40 रनों का नुकसान हुआ. अगर हम उन्हें 180 रनों तक रोक लेते तो हम पर पहली गेंद से बड़े शॉट्स मारने का दबाव नहीं रहता.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की चीजें होती रहती हैं. अच्छे मैच, बुरे मैच आते रहते हैं. यह आगे बढ़ने का समय है. लेकिन जैसा मैंने कहा मुझे आगे रहकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए था, वो 2 कैच काफी महंगे रहे. बल्ले से भी मुझे अच्छा करना चाहिए था.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!