जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अरपापार लिंगियाडीह में एक शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग की

बिलासपुर. बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अरपापार क्षेत्र के लिंगियाडीह वार्ड में एक शासकीय स्कूल अविलंब शुरू करने की मांग शासन और प्रशासन से की है। इस बाबत उन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला डीपीआई जितेंद्र शुक्ला और बिलासपुर के कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर को इस बाबत एक ज्ञापन देकर कहा है कि क्योंकि बिलासपुर शहर के अरपापार क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी वाली बस्तियां और गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले लोग निवास करते हैं। इसलिए इन गरीबों के बच्चों को स्तरीय शिक्षा देने के लिए जितनी जल्दी संभव हो लिंगियाडीह वार्ड में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की जाए। श्री केशरवानी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बिलासपुर शहर में तीन शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए गए हैं। श्री केशरवानी ने अपने ज्ञापन में आगे कहा है कि लेकिन इन तीनों में से एक ही स्कूल अरपापार क्षेत्र में नहीं खोला गया है। बिलासपुर के अरपापार क्षेत्र में शहर की एक बहुत बड़ी आबादी निवास करती है। वही नदी के उस पार खासी संख्या में झुग्गी झोपड़ी वाली बस्तियों की बसाहट है। जिनमें बहुत बड़ी संख्या में गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले परिवार निवास करते हैं। इस क्षेत्र में एक ही अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल नहीं खोले जाने से यहां के गरीब परिवारों के हजारों हजार बच्चे इससे वंचित हो रहे हैं। शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव एवं डीपीआई को दिए गए ज्ञापन है बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा है कि अरपापार क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण बहुत बड़ी आबादी और विशेषकर हजारों गरीब परिवारों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा हासिल करने से महरूम हो जाएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव तथा डीपीआई से आग्रह किया है कि वे उनके ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अरपापार क्षेत्र के लिगियाडीह वार्ड में जल्द से जल्द अंग्रेजी माध्यम की शासकीय स्कूल प्रारंभ कराने किस दिशा में पहल करें।