अमृत मिशन योजना के लिए खोदे गए सड़क की महिनों बाद हुई मरम्मत

बिलासपुर.अमृत मिशन योजना का लाभ शहरवासियों को होगा कि नहीं इसका कोई अता पता नहीं है। बिलासपुर नगर निगम द्वारा शहर में 24 घंटे पानी की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। अमृत मिशन योजना के लिए पहले सड़कों को खोदकर पाइप डाला जा रहा है इसके महिनों बाद सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। पानी का अता पता नहीं है लेकिन लोगों को खस्ताहाल सड़को से गुजरना भारी पड़ रहा है। रतनपुर स्थित खूंटाघाट से पाइप लाइन बिछाकर शहर में पानी लाने अमृत मिशन योजना के तहत काम तो किया जा रहा है लेकिन यह बता पाना मुश्किल है कि योजना को सफलता मिलेगी कि नहीं?
मालूम हो कि शहरवासियों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने अमृत मिशन योजना को हरि झंडी दी गई है। योजना के तहत खूंटघाट डेम से पाइप लाइन के सहारे बिलासपुर तक लाइन बिछाया जाना है। डेम के पानी को फिल्टर के पीने योग्य करना है। इसके लिये पानी टंकियों का निर्माण भी किया जा रहा है वहीं शहर के गली मोहल्लों में लोगों को अमृत मिशन के लिए जबरिया कनेक्शन भी दिया जा रहा है। योजना इतना बुरा हाल है कि खोदे गए सड़कों महिनों तक जर्जर अवस्था में छोड़ दिया जा रहा है। जूनाबिलासपुर मुख्य मार्ग में खोदाई की गई थी मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज लॉकडाउन खुलने के बाद इस मार्ग में मरम्मत कार्य किया गया।