May 21, 2024

साइंस कॉलेज में हुआ अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का उद्घाटन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का उद्घाटन आज शासकीय राघवेंद्र विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में हुआl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधानसभा के सांसद अरुण साव विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विवेक बाजपेई थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण देते हुए कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा ने कहा ही इस विकट परिस्थिति में भी हम इस आयोजन को कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजन करके हम भविष्य में होने वाले अन्य खेल प्रतियोगिता के लिए मील का पत्थर साबित होंगेl वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ चिका बाजपेई खिलाड़ियों को खेल के अनुशासन खिलाड़ियों को अन्य विधाओं से ऊंचा बताया वही कुलपति  अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई  ने किस कठिन परिस्थिति में इस सर्किल कबड्डी को विश्वविद्यालय ने चुनौती के तौर पर स्वीकार करके इस आयोजन को कराने का जिम्मा दिया और हर स्थिति में इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया उन्होंने समस्त क्रीड अधिकारियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीl जिन्होंने इस कठिन परिस्थिति में इस आयोजन को कराने का साथ दिया वही lबिलासपुर संभाग के सांसद अरुण साव ने जीने खिलाड़ियों को अनुशासन प्रतिबद्धता एवं खेल भावना से इस सर्किल कबड्डी को खेलने की बात कही तथा इसे लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास देने की बात कही l आभार प्रदर्शन संचालक शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर सौमित्र तिवारी ने दिया कही निम्न विश्वविद्यालयों की टीम के नाम इस प्रकार है lगुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार हरियाणा गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढ़चिरौली चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ प्रयागराज सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा तथा मेजबान टीम अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की टीम भी उपस्थित थी lइस अवसर पर विश्व विद्यालय परिवार छात्र कल्याण अधिष्ठाता एच आर होता विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश उपस्थित थे lतथा विभिन्न महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी तथा विभिन्न विश्वविद्यालय के आए प्रबंधक एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे कल से टीम के मैच खेले जाएंगेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तीसरी रेल लाइन कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
Next post बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर 4 लाख 52 हजार की ठगी
error: Content is protected !!