अब इस दिन होगी Apple iPhone 12 की लॉन्चिंग, खरीदने की करें तैयारी
नई दिल्ली. बहुप्रतीक्षित iPhone 12 का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. सब ठीक रहा तो Apple अपने नए स्मार्टफोन iPhone 12 को अगले हफ्ते लॉन्च कर देगा. iPhone 12 की लॉन्च डेट कंफर्म (Launch Date confirmed) हो चुकी है. कंपनी ने लॉन्चिंग के लिए इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है.
13 अक्टूबर को होगा iPhone 12 लॉन्च
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते इस नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है. Apple ने अपने अगले स्पेशल इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. मीडिया इनविटेशन भेजे जा रहे हैं और 13 अक्टूबर को कंपनी का स्पेशल इवेंट आयोजित किया जाएगा. Apple का इवेंट 13 अक्टूबर की सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) होगा. यह इवेंट यूनाइटेड स्टेट के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के कॉर्पोरेट हेडक्वॉर्टर Apple Park में होगा. Apple के लाइव इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा.
Speed पर होगा फोकस
Apple की तरफ से iPhone 12 की नई सीरीज को Hi, Speed टैग लाइन के साथ पेश किया गया है. Apple द्वारा भेजे गए इन्वाइट में Hi, Speed लिखा है. यहां Apple का लोगो है अलग अलग शेड्स हैं जिसमें ऑरेंज को हाईलाईट किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक iPhone 12 लाइनअप को नई डिजाइन के साथ स्क्वॉयर्ड ऑफ एज और 5G टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है. iPhone 12 सीरीज के तहत स्मार्टफोन के चार नए मॉडल को पेश किया जाएगा. इनमें 5.4 इंच वाला iPhone 12 Mini, 6.1 इंच वाला iphone 12 और iphone 12 pro शामिल होगा. वही iphone 12 pro Max स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले साइज में आएगा.