October 12, 2020
अधिकांश स्थानों पर आज हल्की बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट होगी

बिलासपुर. एक अवदाब पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में पिछले 3 घंटे से गतिमान है । 11 अक्टूबर को विशाखापट्टनम से 400 किलोमीटर दूर दक्षिण दक्षिण पूर्व दिशा में, काकीनाडा से 450 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व की ओर तथा नरसपुर से 490 किलोमीटर दूर पूर्व उत्तर पूर्व की ओर स्थित है । इसके अगले 24 घंटे में और प्रबल होकर गहरा अवदाब में परिवर्तित होने की संभावना है। प्रदेश में 12 अक्टूबर को अनेक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।