शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव का संपादन ही जीपीएम पुलिस का ध्येय : पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर. मरवाही उपचुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीपीएम सूरज सिंह परिहार के द्वारा जिला जीपीएम के मरवाही विधानसभा के सभी ग्रामों में अलग अलग दिनों में फ्लैगमार्च एवं कॉम्बिंग गस्त का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में थाना गौरेला क्षेत्र के ग्राम मेडुका, खंता, बरवासन, भस्कुरा, अँधियार खोह, गुम्मा टोला, सरई पानी,साल्हेघोरी, हर्रि, चुकती पानी, अंजनी, थाना पेण्ड्रा क्षेत्र के ग्राम भाड़ी, सेखवा, सकोला, कोट्मी, बसंतपुर, धोबहर थाना मरवाही के ग्राम ऐंठी, धरहर, गुजर टोला, सिवनी, टिकठी, बरौर, धुम्मा टोला में फ्लैगमार्च एवं कॉम्बिंग गस्त किया गया। फ्लैगमार्च के दौरान आमजनों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु बताया गया तथा दिनांक 3/11/2020 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें बताया गया। जिला सीमा एवं अंतरराज्यीय सीमा में जांच हेतु गठित SST टीम को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के आदेशानुसार फेस सील्ड, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण कराया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला के द्वारा SST जांच दलों को चेक कर चेकिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि कोविड 19 का पुर्णतः ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव का संपादन ही जीपीएम पुलिस का ध्येय है।