आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप को फिर से नहीं चुनना चाहिए? ‘द सिम्पसंस’ ने बताए 50 कारण
नई दिल्ली. लोकप्रिय सिटकॉम ‘द सिम्पसंस’ (The Simpsons) ने हैलोवीन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर रोचक ऐपिसोड बनाया है. इसमें ऐसे 50 कारण बताए गए हैं कि आखिर क्यों अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप को फिर से नहीं चुनना चाहिए.
इन 50 कारणों में ट्रंप के कई विवादास्पद फैसले और बयानों को भी शामिल किया गया है. जैसे- ‘बच्चों को पिंजरे में रखें’, ‘हाथ पकड़ने के लिए पत्नी नहीं मिल सकती’ आदि शामिल हैं.
इस ऐपिसोड की एक क्लिप वैरायटी को मिली है. जिसमें होमर सिम्पसन (Homer Simpson) को वोट डालने के लिए तैयार देखा जा सकता है. फिर क्लिप में उनकी बेटी लिसा को भी पोलिंग बूथ में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है और वह अपने पिता से पूछती है कि ‘क्या आप प्रेसिडेंट को वोट डालने को लेकर झिझक रहे हैं? आप पिछले 4 साल में हुई हर बात को कैसे भूल सकते हैं?’
बता दें कि ‘द सिम्पसंस’ का इस समय 32वां सीजन दिखाया जा रहा है और इस शो को राजनीतिक राय देने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए उतरने की ‘भविष्यवाणी’ करने का श्रेय भी दिया जाता है.
यहां वे मुख्य बिंदु दिए गए हैं जिनके जरिए ‘द सिम्पसंस’ ने अपने दर्शकों को चेताया है कि वे ट्रंप को फिर से न जीतने दें –
– सोते हुए भालू को गोली मारना ठीक है
– बच्चों को पिंजरे में रखें
– मेक्सिको के लोगों को बलात्कारी कहा
– शारीरिक रूप से अक्षम रिपोर्टर की नकल उतारना
– टेनिस की ड्रेस में घटिया दिखते हैं
– हाथ पकड़ने के लिए पत्नी नहीं मिल सकती
– तीसरी दुनिया के देशों को गाली दी
– टिम कुक को ‘टिम एपल’ कहा
– डेमोक्रेट को वोट करने वाले यहूदियों को बेईमान कहा
– Mar-A-Lago रेस्टोरेंट में शीर्ष गुप्त दस्तावेज दिखाए
– श्वेत वर्चस्ववादियों को ‘अच्छे लोग’ कहा
– रूसी राजदूत को क्लासिफाइड जानकारी लीक की
– यूक्रेन के राष्ट्रपति से बिडेन की जांच करने को कहा
– चीन से बिडेन की जांच करने को कहा
– मिस टीन यूएसए पेजेंट के ड्रेसिंग रूम में गए
– ***** हथियाने के बारे में बात की
– अपने इनॉगरेशन की साइज के बारे में झूठ बोला
– टैक्स रिटर्न जारी करने से इनकार किया
– पुतिन से मिलने के बाद व्याख्याकार के नोट्स को जब्त करके नष्ट किया
– ईरान मिसाइल साइट की क्लासिफाइड फोटो ट्वीट की
– बाल्टीमोर को ‘घृणित, चूहा और संक्रमित’ कहा
– मेरिल स्ट्रीप को ‘ओवर-रेटेड’ कहा
– 2017 मैनचेस्टर एरिना बमबारी के बारे में प्रेस को जानकारी लीक की
– व्हाइट हाउस के किसी भी कॉरस्पोंडेंट डिनर में शामिल नहीं हुए
– कार्ली फिओरिना को ‘हॉर्सफेस’ (घोड़े जैसे मुंह वाली) कहा
– महाभियोग को खत्म किया
– G7 शिखर सम्मेलन में इवांका को लेकर गए
– भ्रष्टाचारी कांग्रेस
– बेट्सी डेवोस को नियुक्त किया और फिर हटाया भी नहीं
– जेरेड को मध्य-पूर्व का प्रभारी बनाया
– लोकतंत्र को नष्ट कर दिया
– हांगकांग को खो दिया
– मेरी योवनोविच को धमकाया
– जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कराया
– सैनिकों पर बेशुमार इनाम
– पोर्टलैंड पर आक्रमण किया
– डब्ल्यूएचओ की फंडिंग बंद की
– तारीख जानने के बारे में डींग मारी
– ब्लीच को निगलने के लिए कहा
– व्यक्ति, स्त्री, पुरुष, कैमरा, टी.वी.
– पोस्ट ऑफिस को नष्ट किया
– टैक्स के तौर पर 750 डॉलर का भुगतान किया
– तीसरे कार्यकाल की भी चाहत
– खुद को माउंट रशमोर पर देखना चाहते हैं