स्मृति त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से बेलतरा क्षेत्र के गोठानो में वर्मी कंपोस्ट निर्माण के लिए 1 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत


बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित गोठानो में वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण संरचना हेतु कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के संयुक्त प्रयासों से लगभग एक करोड़ रूपय की राशि पंचायतवार स्वीकृत की गई है. जिला पंचायत बिलासपुर से जारी आदेश अनुसार  15 वे वित्त आयोग से सामग्री हेतु एवं मनरेगा से मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान किया गया है. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत  अकलतरी,ग्राम पंचायत गढ़वट,ग्राम पंचायत चौराहादेवरी, ग्राम पंचायत नेउसा, ग्राम पंचायत गिधौरी, ग्राम पंचायत करमा, ग्राम पंचायत बसहा, ग्राम पंचायत मंजूरपहरी, ग्राम पंचायत रामपुर, ग्राम पंचायत बेलतरा, ग्राम पंचायत बांका, ग्राम पंचायत बिटकुली, ग्राम पंचायत  धौरा मुड़ा, ग्राम पंचायत  डगनिया ग्राम पंचायत टेकर, ग्राम पंचायत बामू, ग्राम पंचायत भाड़ी, ग्राम पंचायत उच्चभट्टी, ग्राम पंचायत सेलर, ग्राम पंचायत सलखा आदि ग्रामों में स्थित गौठान में सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट संरचना निर्माण कार्य हेतु आदेश जारी हुए हैं.


इन कार्यों के स्वीकृत होने से ग्राम पंचायतों के गोठानो  में ही किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद आसानी से उपलब्ध होगा. जिससे प्राकृतिक खाद जैविक खाद किसानों को उपलब्ध होगा और जिससे पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी. इन कार्यों की स्वीकृति मिलने से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है और इन क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ग्रामीण जनों ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 की सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के प्रति कार्यों की स्वीकृति कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!