प्राथमिक शालाओं के 21 शिक्षकों, प्रधानपाठकों को शिक्षादूत पुरस्कार

बिलासपुर. बिलासपुर में विधायक श्री शैलेष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य और कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग की अध्यक्षता में आज सिंचाई विभाग के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्राथमिक शालाओं के 21 सहायक शिक्षकों और प्रधानपाठकों को शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सम्मानित शिक्षकों में सहायक शिक्षक श्रीमती सुलोचना शुक्ला शास.प्राथ.शाला लखनवाही, श्री हरिश्चंद्र रजक शा.प्राथ.शाला धनुहारीटोला, श्री जितेन्द्र कुमार राय शास.प्राथ.शाला करहनिया, अजय कुमार चैधरी शास.प्राथ.शा.गौंटियानपारा, ओमप्रकाश सोनवानी शास.प्राथ.शाला पडरिया, अजय कुमार धु्रव शास.प्राथ.शाला नेवसा, दादूसिंह तोमर शास.प्राथ.शाला जोगीसार, तेजेश्वर सिंह पोट्टाम शास.प्राथ.शा.साल्हेघोरी, श्रीमती हिमांचल साहू शास.प्राथ.शाला देवांगनपारा, श्रीमती सरीता सराफ शास.प्राथ.शाला घुरू, पुष्पेन्द्र गुप्ता शास.प्राथ.शाला खरगहनी, श्रीमती मुक्ता अग्रवाल शास.प्राथ.शाला चांटापारा, श्रीमती मीनाक्षी सिंह ठाकुर शास.प्राथ.शाला कर्रा, श्रीमती चंद्रिका मिरी शास.प्राथ.शाला धनुहापारा, श्रीमती माधुरी उरांव शास.प्राथ.शाला भदरापारा, अवधेश कुमार विमल शास.प्राथ.शाला सोनपुरी, दीपक कुमार चैधरी शास.प्राथ.शाला कछार तथा प्रधान पाठकों में कुमार बंजारे शास.प्राथ.शाला छपराटोला, विष्णु कौशिक शास.प्राथ.शाला खैरी, श्रीमती मीरा शर्मा शास.प्राथ.शाला बालक करैहापारा एवं श्री सकल राम धीरज शास.जन.प्राथ.शाला कोरमी हैं।
पुरस्कार की राशि शाला को समर्पित : विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में जिले के तखतपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला घुरू में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती सरीता सराफ को आज शिक्षक दिवस पर बिलासपुर में आयोजित समारोह मंे विधायक श्री शैलेष पाण्डेय और कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के करकमलों से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 5 हजार रूपये नगद, श्रीफल, साल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सरीता सराफ ने नगद पुरस्कार के रूप में प्राप्त 5 हजार रूपये की राशि को प्राथमिक शाला घुरू के विकास और बच्चों के लिये समर्पित कर दिया। इस कार्य के लिये उनकी सराहना की जा रही है।