आयकर विभाग ने कांग्रेस कार्यालय से जब्त किए 8 लाख रुपये, जानिए क्या है मामला


पटना. आयकर विभाग (Income tax department) ने गुरुवार को पटना में कांग्रेस कार्यालय (Congress office) पर छापामारी कर एक गाड़ी से 8 लाख रुपये जब्त किए. इसके साथ ही विभाग की टीम ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोहिल से भी लंबी पूछताछ की.

राहुल की रैली से पहले कांग्रेस कार्यालय पर छापेमारी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज बिहार में कई जगहों पर चुनावी रैलियां हैं. इससे पहले आयकर विभाग को सूचना मिली कि कांग्रेस के पटना कार्यालय में पार्टी उम्मीदवारों को पैसा बांटा जा रहा है. इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में जांच शुरू करते हुए एक गाड़ी से 8 लाख रुपये नकद बरामद किए.

छापेमारी में नकदी मिलने पर कांग्रेस नेताओं से पूछताछ
छापेमारी में पैसा मिलने पर आयकर विभाग ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी पूछताछ की. इसके साथ ही सदाकत आश्रम पर नोटिस भी चिपका दिया गया. छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने कहा कि उसने रेड नहीं की है. यह एक रूटीन जांच प्रक्रिया थी. जिसमें एक गाड़ी से कैश मिला है. अब इस कैश का स्रोत पता करने के लिए कांग्रेस कार्यालय पर नोटिस लगाया गया है.

कांग्रेस ने छापेमारी की निंदा की
वहीं कांग्रेस ने इस छापेमारी की निंदा की है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि ये सब कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार निष्पक्ष है तो फिर बीजेपी और जेडीयू कार्यालयों पर केन्द्रीय एजेंसियों की रेड क्यों नहीं करवाई गई?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!