May 18, 2024

CBSE के सिलेबस पर लोक सभा में घमासान, महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक कंटेट पर मचा बवाल

नई दिल्ली. संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) जारी है. आज (सोमवार को) कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष और यूपी के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लोक सभा (Lok Sabha) में सीबीएसई (CBSE) के सिलेबस का मुद्दा उठाया. सोनिया गांधी ने सीबीएसई के सिलेबस (CBSE Syllabus) में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक कंटेट को लेकर आवाज उठाई. सोनिया गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय को जेंडर के प्रति संवेदनशील होना चाहिए.

सीबीएसई के सिलेबस में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक कंटेट!

लोक सभा में सोनिया गांधी ने कहा कि सीबीएसई के सिलेबस में महिलाओं को लेकर जो भी आपत्तिजनक कंटेट है, उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए. महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगे.

लोक सभा में सोनिया गांधी ने उठाया मुद्दा

सोनिया गांधी ने कहा कि क्लास 10 के अंग्रेजी की पेपर में एक एक्सरसाइज थी जिसमें घर पर किशोरों के बीच अनुशासनहीनता के लिए नारीवादी विद्रोह (Feminist Revolt) और पत्नी की दास्यमुक्ति (Emancipation Of The Wife) को दोषी ठहराया गया है. इसको सीबीएसई के सिलेबस से हटाया जाए.

सोनिया गांधी ने की समीक्षा करने की मांग

सांसद सोनिया गांधी ने कहा सीबीएसई से इतनी बड़ी गलती कैसे हुई इसकी समीक्षा की जानी चाहिए और तय करें कि महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेट को सिलेबस में शामिल ना किया जाए. केंद्र सरकार पर हमलावार होते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय को सीबीएसई के सिलेबस और टेस्टिंग में लिंग संवेदनशीलता मानकों की समीक्षा करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर-घर दी जा रही दस्तक, जांच, क्लोरिन टेबलेट वितरण और रहवासियों को किया जा रहा जागरूक
Next post आग से घिरी थी डेढ़ महीने की बच्ची, ‘भगवान’ बनें कॉन्सटेबल ने यूं बचाई जिंदगी
error: Content is protected !!