पटवारियों के आतंक से किसान परेशान

धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी
बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में पटवारियों का दबदबा देखते ही बन रहा है। इनके सामने क्या सत्ता पक्ष, क्या विपक्ष, सभी लोग परेशान हैं। किसानों की क्या बिसात सत्ता पक्ष के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी इनके सामने हैं नतमस्तक। तहसीलदार के पास पहुंचकर किए फरियाद, साहब करा दो किसानों का धान पंजीयन वरना करूंगा उच्च अधिकारियों को याद, आखिर पटवारियों का मनोबल इतना बढ़ कैसे गया है, क्या कारण है कि पटवारी किसानों की नहीं सुन रहे हैं। वहीं किसानों की माने तो बेगैर पैसे का कोई भी काम नहीं हो रहा है। धान पंजीयन का समय सीमित होने के वजह से पटवारी इसे सुनहरा मौका मानते हुए मनमानी राशि की मांग कर रहे हैं। रकम ना देने की स्थिति में किसानों को इधर-उधर घूमा रहे हैं, इतना ही नहीं पटवारी हल्का मुख्यालय में भी अपनी उपस्थिति नहीं देते हैं। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि पटवारियों को 2 दिवस पंचायत मुख्यालयों में भी बैठना है। परंतु आदेश सिर्फ कागजों में ही अच्छे लगते हैं, धरातल पर तो आम लोगों की बात छोडि़ए सरपंच को भी पता नहीं होता है, जानते भी नहीं हैं कि पटवारी कभी गांव में दर्शन भी देते हैं। गौरतलब करने वाली बात यह है कि धान पंजीयन का समय अंतिम आ चुका है और पटवारियों की मनमानी से निजात कैसे मिले, किसान परेशान हैं, किसे कहें बेईमान।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!