January 5, 2024
व्यापार मेला में पहली बार लगाया जा रहा है बुक स्टॉल
बिलासपुर. व्यापार मेला 2024 साइंस कॉलेज मैदान में 10 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है।इस मेले में पहली बार पुस्तकों का स्टॉल लगेगा। बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन बिलासपुर द्वारा यह स्टॉल डी-5 नम्बर पर लगाया जा रहा है।इस स्टॉल में आर्थरों की ढाई हजार पुस्तकें सुलभ रहेंगी।पुस्तक प्रेमी अपनी लायब्रेरी के लिये यहाँ से मनचाही किताबें खरीद सकेंगे।
इस प्रकाशन के डॉयरेक्टर हितेश सिंह बिसेन ने बताया कि स्टॉल में लेखक अन्य प्रकाशनों की किताबें भी रख सकेंगे।राष्ट्रीय लघुउद्योग एवं व्यापार मेला विगत अनेक वर्षों से यहां लगाया जा रहा है पर बुक स्टॉल पहली बार लगाया जा रहा है।इसके अलावा यह हमारे प्रकाशन का भी पहला ही स्टॉल होगा।लेखक, कवियों की मांग पर यह स्टॉल लगाया जा रहा है जिसे लेकर उनमें भारी उत्साह है।अनेक राइटरों ने अपनी किताबों का यहां विमोचन करने का भी आग्रह किया है।यह मेला 16 जनवरी तक चलेगा।