कांग्रेस प्रत्यासी डॉ.केके ध्रुव के पक्ष में मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री 6 सभाओं को करेंगे संबोधित
मरवाही. 29 अक्टूबर को मरवाही ब्लाक के ग्राम डुगरिया दोपहर 12 बजे पेण्ड्रा ब्लाक के ग्राम कोडगार 1ः30 बजे गौरेला ब्लाक के जोगीसार दोपहर 3 बजे आयोजित चुनावी सभाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित करेंगें। चुनाव सभाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में माहौल तैयार करेंगें। मुख्यमंत्री बिहार चुनाव एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मरवाही उपचुनाव में 3 दिवसीय प्रवास पर पहुंच रहे है। जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कि ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री की 29 को 3. 30 अक्टूबर को 2 और 31 अक्टूबर को 2 सभायें होगी। साथ ही प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव गौरेला ब्लाक के लालपुर में 12ः30 बजे मरवाही ब्लाक के सिवनी में 2 बजे और पेण्ड्रा ब्लाक के कोटमी में दोपहर 3 बजे चुनावी सभाओं का संबोधित करेंगें।
सभाओं कि तैयारी हेतू प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ब्लाक, अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, अमोल पाठक, बेचु अहिरेश, राजेन्द्र ताम्रकार, युवा कांग्रेस के अमन शर्मा, महिला कांग्रेस के गजमति भानु, मरवाही विधानसभा के लिए चार अलग अलग नियुक्त प्रभारी दक्षिण मरवाही विधायक शैलेश पाण्डेय, उत्तर मरवाही प्रदेश महामंत्री उत्तम वासुदेव, गौरेला प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, पेण्ड्रा विधायक मोहित केरकेट्टा आदि संक्रिय रहे।
राज्यसभा सांसद श्रीमति फूलो देवी नेताम, श्रीमति छाया वर्मा समाज कल्याण अध्यक्ष श्रीमति करूणा शुक्ला ने किया सघन जनसंपर्क
महिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमति फूलो देवी नेताम, श्रीमति छाया वर्मा, श्रीमति करूणा शुक्ला ने दस ग्राम पंचायतों में पहुंच कर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के साथ सघन जनसंपर्क किया। जी पी एम महिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमति भानू ब्लाक अध्यक्ष सहाना खान बिलासपुर से सिल्पी तिवारी, सीमा पाण्डेय सहित जिला पंचायत जनपद पंचायत के महिला सदस्य उपस्थित थे। करूणा शुक्ला, छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम अपनी टीम के साथ लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे है।
जयसिंह अग्रवाल का जनसंपर्क जारी, सैकड़ों लोगों ने आज भी भाजपा छोड कांग्रेस प्रवेश किया
वार्ड क्र 15 के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में 50 से अधिक उत्साहि युवाओं ने भारती जनता पार्टी त्याग कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और कार्यशैली से प्रभावित होकर जिले के विकास के लिए कांग्रेस मे प्रवेश किया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने युवाओं का स्वागत करते हुये कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा रखते हुये मरवाही विधानसभा के विकास के लिए कार्य करें। युवा मोर्चा के प्रखर पाण्डेय ने कहा के उनका परिवार पहले से ही कांग्रेस से जुडा हुआ था किया। युवा होने के नाते वे भाजपा से जुड गायें थे, लेकिन पिछले 15 साल के कार्यकाल में रमन सिंह सरकार ने जीपीम जिले के लिए कुछ नही किया। वही दुसरी तरफ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जीपीएम को जिले का दर्जा देकर विकास का द्वार खोला है। जिला नगरपालिका नगरपंचायत अनुभाग उपतहसील बनाकर भुपेश बघेल सरकार ने बना कर सिध्द कर दिया की यह कार्य करने वाली सरकार है। छत्तीसगढ़िया सरकार के रूप में लगातार छत्तीसगढियों के लिए युवाओं के लिए सरकार फैसले ले रही है। सरकार बनने के बाद हजारों पदों पर भर्ती निकालकर सरकार ने युवाओं को मौका दिया है। सभी युवाओं ने मरवाही विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जीताने का संकल्प प्रवेश के अवसर पर लिया। इस अवसर पर आकाश केसरी, शाशांक शर्मा, रजत तिवारी, सुरेन्द्र गोस्वामी, अजर सिद्दीकि सहित 100 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल, शंकर कंवर, पुराणदास महंत सहित काग्रेस के सैकडों पदाधिकारि उपस्थित थे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रवेश करने वाले सभी युवाओं को बधाई देते हुय अस्वस्त किया की मरवाही का विकास सभी के भावनाओं के अनुरूप किया जावेगा और जी पी एम जिला प्रदेश का 28 वॉ नहीं पहला जिला होगा। मंत्री जयसिंह अगवाल ने युवाओं से अपील की कि 29 अक्टूबर को होने वाली मुख्यमंत्री एवं मंत्री की चुनावी सभाओं में अधिक से अधिक सभाओं में शामिल होगें।
सांसद ज्योत्षना चरणदास महंत 3 दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंची
कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्षना चरणदास महंत आज तीन दिवसीय दौरे पर मरवाही विधान सभा उपचुनाव में भाग लेने पहुंची। उन्होंने पेण्ड्रा के मुरमुर एवं अमरपुर में सभाओ को संबोधित किया एवं स्थानिय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से प्रत्यक्ष जनसंपर्क किया। सांसद ज्योत्षना महंत 29 अक्टूबर को लालपूर सिवनी और कोटमी में आयोजित पंचायत मंत्री के चुनावी सभाओ में साथ रहेंगी। कोटमी के सभा के पश्चात् कोटमी के पिपलामार पहुच कर जनसंपर्क करेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकार वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री के चुनावी सभाओं में शामिल होगें
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम लागातार दस दिनों तक मरवाही में रहकर लगभग 110 ग्राम पंचायतो का दौरा कर चुके है सभी ग्राम पंचायतो में उन्होंने सभा ली। प्रत्यक्ष जनसंपर्क किया और समाजिक बैठको में भाग लिया। दो दिन विधानसभा में भाग लेकर पुनः 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा मरवाही पहुचेंगें। मुख्यमंत्री के सभी चुनावी सभाओं में साथ रहेंगें उसके पश्चात् एक नवम्बर तक मरवाही में रहकर चुनाव की कमान संभालेंगें और जनसंपर्क जारी रहेंगा। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू का मरवाही अगामन होगा।