ट्रंप ने की US-तालिबान शांति वार्ता रद्द करने की घोषणा, काबुल ब्लास्ट के बाद लिया फैसला

वाशिंगटन. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने तालिबान (Taliban) के साथ शांति वार्ता को रद करने की घोषणा की है. ट्रंप ने यह फैसला काबुल कार बम बलास्ट की वजह से लिया है. बता दें इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी. इस ब्लास्ट में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत हो गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को कई ट्वीट करते हुए शांति वार्ता रद्द करने की बात कही. अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि तालिबान के प्रमुख नेता और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को कैंप डेविड में उनसे अलग-अलग बैठक में मिलने वाले थे, जिसके लिए वे आज रात को ही अमेरिका पहुंचने वाले थे, लेकिन अब वह बैठक नहीं करेंगे.
‘उनमें सार्थक समझौता करने की क्षमता नहीं’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि काबुल में हुए हमले में हमारा एक महान सैनिक और 11 अन्य लोग मारे गए. मैंने तुरंत मीटिंग रद्द कर दी और शांति वार्तों को भी बंद कर दिया.
अपने एक ट्वीट में डोनाल्ड ट्रप ने कहा, अगर वह इस अहम शांति वार्ता में भी सीजफायर के लिए राजी नहीं है और 12 बेकसूर लोगों को मार सकते हैं तो शायद उनमें एक सार्थक समझौता करने की ताकत ही नहीं है. कितने और दशक तक वे लोग लड़ने के लिए तैयार है.