Netflix ने लॉन्च किया टीवी चैनल, जानिए कैसे करेगा काम
लंदन. अब आप स्ट्रीमिंग सर्विस NetFlix का मजा टीवी पर भी ले सकते हैं. जी हां, नेटफ्लिक्स ने अपना टीवी चैनल लॉन्च कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने फ्रांस में अपने पहले टेलीविजन चैनल (First Netfix TV Channel) को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैनल सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फ्रांसीसी, अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी फीचर फिल्म और टीवी सीरीज दिखाए जाएंगे. शुरुआती चरण में चैनल को फ्रांस के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके दिसंबर में और प्रसार की योजना है.
कंपनी ने कहा, ‘इस टीवी चैनल का लाभ केवल स्ट्रीमिंग सर्विस के वेब ब्राउजर के माध्यम से ही उठाया जा सकेगा. स्ट्रीमिंग सर्विस की ही तरह चैनल को भी सेट टॉप बॉक्स (Set top box) में शामिल किया गया है और ऐसा ऑरेंज, कैनल प्लस और एसएफआर जैसे फ्रेंच टेल्को समूहों संग हुए वितरण सौदों के चलते हो पाया है.’ चैनल लॉन्च करने के लिए फ्रांस को पहले चुने जाने की वजह पर बात करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यहां के लोगों में परंपरागत ढंग में टीवी देखने की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिलती है.