May 1, 2024

अब सड़क पर चलते हुए देख सकते हैं मोबाइल, हादसों से बचाएगी ‘तीसरी आंख’, जानिए कैसे


नई दिल्ली. एक दक्षिण कोरियाई (South Korea) औद्योगिक डिजाइनर ने उन लोगों के लिए एक खास डिवाइज बनाई है, जो हमेशा स्मार्टफोन पर रहते हैं. चाहे वो सड़क पर चल रहे हों. अक्सर देखा जाता है कि लोग फोन में इतने बिजी हो जाते हैं कि उनको पता ही नहीं चलता कि सामने क्या चल रहा है. ज्यादातर सड़क हादसे भी मोबाइल के चक्कर में होते हैं. डिजाइनर ने इस डिवाइज का नाम ‘द थर्ड आई’ रखा है. उन्होंने दावा किया है कि इससे हादसे रुकेंगे और इस डिवाइज को आसानी से हैंडल किया जा सकता है.

रोबोटिक आईबॉल का नाम The Third Eye रखा

रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय पेंग मिन-वूक ने एक रोबोटिक आईबॉल डेवलप की है, जिसका नाम उन्होंने ‘The Third Eye’ रखा है. इस डिवाइज को स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति माथे पर बांध सकता है, ताकी वो चलते-फिरते मुफ्त ब्राउज कर सके. यह डिवाइस एक कलाकृति का हिस्सा है. इसको लगाने के बाद जैसे ही आप मोबाइल देखने के लिए सिर नीचे करेंगे तो तीसरी आंख खुल जाएगी. अगर आपको रास्ते में कोई भी खतरा आएगा, तो डिवाइज चेतावनी देने के लिए बीप करेगा.

रॉयल कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड इंपीरियल कॉलेज में इनोवेशन डिज़ाइन इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट पैंग ने रॉयटर्स को बताया, “यह तीन आंखों से भविष्य की मानव जाति का नज़रिया है. हम स्मार्टफोन से अपनी आंखें नहीं हटा सकते हैं, भविष्य में अतिरिक्त आंख की आवश्यकता होगी.”

ऐसे करेगा काम

पैंग का आविष्कार उपयोगकर्ता की गर्दन के तिरछे कोण को मापने के लिए जाइरो सेंसर का उपयोग करता है और रोबोटिक आंख और किसी भी बाधा के बीच की दूरी की गणना करने के लिए एक अल्ट्रासोनिक सेंसर का उपयोग करता है. दोनों सेंसर बैटरी पैक के साथ एक ओपन-सोर्स सिंगल-बोर्ड माइक्रोकंट्रोलर से जुड़े हैं. इस हफ्ते सियोल में डिवाइस के पैंग के प्रदर्शन ने राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया.

राहगीरों में से एक ने कहा, ‘पहली नजर में देखने में मुझे यह शख्स एलियन की तरह लगा.’ वहीं दूसरे राहगीर ने कहा, ‘अक्सर मोबाइल के चक्कर में युवाओं के साथ हादसे होते हैं. ऐसे में यह डिवाइज काम कर सकती है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jackky Bhagnani पर गंभीर आरोप लगाने वाली मॉडल को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- कुछ हुआ तो…
Next post BSNL का सबसे शानदार Plan, कभी नहीं खत्म होगा इंटरनेट, करें जी भर के इस्तेमाल
error: Content is protected !!