मरवाही फतह के बाद अटल का बिलासपुर में हुआ जोरदार स्वागत
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जीपीएम संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव मतगणना के बाद मरवाही फतह कर बिलासपुर पहुंचे। अकबर खान, जावेद मेमन, आशिफ, अमितेष राय, वसीम के नेतृत्व में आतिशी स्वागत हुआ। महामाया चौक से छत्तीसगढ़ भवन तक आतिशबाजी की गई। फूलमाला से उन्हें लाद दिया गया, भूपेश बघेल जिंदाबाद, प्रदेश कांग्रेस जिंदाबाद के नारें गूंजते रहे। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के.के.धु्रव को निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जीपीएम जिला के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय जब छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे, तब युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अकबर खान के नेतृत्व में सभी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी नौजवान साथियों को मरवाही उप चुनाव की जीत की बधाई थी और कहा कि बिलासपुर की टीम के बिना यह जीत संभव नहीं था, बिलासपुर जिले के लोग अटल श्रीवास्तव एवं विधायकगणों के नेतृत्व में कड़ी मेहनत की, संगठन के झण्डे तले अनुशासन में रहकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशो का पालन किया, अटल श्रीवास्तव एवं सभी साथियों को बधाई देता हूँ। स्वागत और भोजन के बाद सभी नेता रायपुर के लिए रवाना हो गये।